चॉकलेट केवल टेस्ट में ही अच्छी नहीं होती इससे त्वचा को भी लाभ मिलता है। इसको लगाने से स्किन सॉफ्ट हो जाती है और खिली खिली नज़र आती है। इसमें अधिक मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो बढ़ती उम्र के लक्षणों को दूर करने में सहायक है। चॉकलेट को चेहरे पर लगाने से त्वचा सुंदर नज़र आती है।
एंटी-इनफ्लैमेटरी गुणों से भरपूर चॉकलेट रूखी और संवेदनशील स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है। इसको लगाने से स्किन चमक उठती है और उसमे नमी रहती है।
चॉकलेट में फ्लैवेनोल और एंटीऑक्सीडेंट तत्व अधिक होते है जिससे स्किन को हानिकारक पराबैंगनी किरणों से बचाया जा सकता है। इसको लगाने से झुर्रियों से भी छुटकारा मिलता है।
चॉकलेट को आजकल ज्यादातर फेशियल के तौर पर भी उपयोग में लिया जाता है। इसको चेहरे पर लगाने से न केवल स्किन का कलर साफ होता है परन्तु झुर्रियां से भी छुटकारा मिलता है।
स्किन पर एक-तिहाई कप कोको पाउडर में 4 चम्मच शहद, नींबू के रस की बूंदे मिक्स करे। इसको फेस मास्क के रूप में त्वचा पर 20 मिनट के लिए लगाएं। इसके बाद चेहरा साफ कर लें। स्किन पर चमक आ जाएगी।
मोटापा में गोलगप्पा का सेवन कुछ ऐसे करें