एंबूलेंस हादसे में मरने वालों की संख्या 3 हुई,मुआवजे की मांग को लेकर धरना

कोटा, (एजेंसी/वार्ता): राजस्थान में कोटा की गुमानपुरा थाना क्षेत्र में छावनी चौराहा फ्लाईओवर पर हुए सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 3 हो गई है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को शराब के नशे में धुत्त सरकारी एंबूलेंस चालक के एक मोटरसाइकिल सवार परिवार को टक्कर मारे जाने से बूंदी जिले के कापरेन के नजदीक पीपल्दा गांव निवासी पवन और उसकी पत्नी मनभर बाई की कल ही मृत्यु हो गई थी

जबकि उसकी मां सूरजा बाई और पुत्री दक्षिता (3) गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनका कोटा के एमबीएस अस्पताल में इलाज किया जा रहा था। इनमें से मां सूरजा बाई की उपचार के दौरान मृत्यु होने के साथ ही इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है।


इस बीच मृतक दंपति का उनके पैतृक गांव में एक ही चिता में गमगीन माहौल के बीच अंतिम संस्कार कर दिया गया। जबकि मृतक पवन की मां के शव को कोटा के एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया हुआ है और परिवार जनों ने अभी शव उठाने से इंकार कर दिया है।

-(एजेंसी/वार्ता)

यह भी पढ़े: –बच्चों की डाइट में शामिल करें ये आहार, सेहत को मिलेगा फायदा!