पंजाब के संगरूर जिले में भवानीगढ़ के गांव रामपुरा में कर्ज के बोझ से दबे एक गरीब दलित युवक ने कल रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। ग्रामीणों के अनुसार कि निर्मल सिंह (37) ने कल रात घर के बाहर दीर्घा में फांसी लगाकर खुदकुशी की।
निर्मल सिंह लंबे समय से कर्ज के कारण मानसिक परेशानी से जूझ रहे थे। घटना के समय निर्मल सिंह की पत्नी जो कि ग्राम पंचायत सदस्य भी हैं और आशा कार्यकर्ता भी अपनी ड्यूटी के लिए भवानीगढ़ अस्पताल गई थीं। सुबह पड़ोसियों ने घर के बाहर गैलरी में उसका शव लटका देखा तो इसकी सूचना उन्हें दी।
ग्रामीणों ने निर्मल सिंह का कर्ज माफ करने और परिवार की आर्थिक मदद की मांग सरकार से की है।
यह भी पढ़े: डिवाइडर पर सोये दिहाड़ीदार को कैंटर ने कुचला