मजेदार जोक्स: दीपक गुंडा बन गया

दीपक गुंडा बन गया

दीपक ने एक मशहूर सेठ को फोन लगाया

दीपक-ओ सेठ 10 लाख रुपया भिजवा दे नहीं तो

सेठ-आप कौन बोल रहे हो भाया

दीपक-मैं एरिया का भाई बोल रिया हूं

सेठ-अच्छा आपकी बहन का नाम एरिया है क्या ?

********************************************

कक्षा दसवीं की परीक्षा मे प्रश्न पूछा गया

माल्यार्पण करना-का अर्थ बताओ

होनहार छात्र ने लिखा-सरकारी बैंकों द्वारा गरीब जनता की

गाढी कमाई माल्या को अर्पण करने को ही माल्यार्पण कहते है।

और बच्चा सीधे MBA के लिये सेलेक्ट हो गया।

********************************************

पत्नी धूप में बैठकर मूंगफली खा रही थी

पति-मुझे भी दो ना मूंगफली

पत्नी ने एक मूंगफली दे दी

पति-बस एक

पत्नी-और खा के क्या करोगे बाकी सबका स्वाद भी ऐसा ही है।

********************************************

पति: पत्नी की लड़ाई हो गई…दिनभर चुपचाप रहने के बाद

पत्नी पति के पास आकर बोली: इस तरह झगड़ा करने के बाद अच्छा नहीं लग रहा,

एक काम करते हैं, थोड़ा तुम समझौता करो, थोड़ा मैं करती हूं.

पति: ठीक है, क्या करना है?

पत्नी: तुम मुझसे माफी मांग लो और मैं आपको माफ कर देती हूं…!

मजेदार जोक्स: सुनो, रात भर मोबाइल चार्जिंग पर मत लगाना