मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा ने आज कहा कि राज्य लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) की रविवार को संपन्न परीक्षा में कश्मीर संबंधी आपत्तिजनक सवाल पूछे जाने पर संबंधितों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए।
प्रदेश कांग्रेस की ओर से जारी विज्ञप्ति में श्री मिश्रा ने कहा कि आखिर परीक्षा आयोजित कराने वाले एमपीपीएससी के दिमाग में ऐसी देशविरोधी बात आई कैसे।
उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि परीक्षा में कश्मीर संबंधी विवादित प्रश्न पूछने के दोषियों के खिलाफ तत्काल राजद्रोह का मामला दर्ज कर ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
श्री मिश्रा ने दावा करते हुए कहा कि इसके अलावा प्रश्नपत्र के इसी सेट में प्रश्न क्रमांक 26 से 30 के लिए दिए गए गद्यांश में महात्मा गांधी के विषय में आपत्तिजनक बातें कही गई हैं। उनका आराेप है कि इसके जरिए भाजपा ने अपनी महात्मा गांधी विरोधी सोच को एक बार फिर से उजागर किया।
श्री मिश्रा ने कहा कि एमपीपीएससी की परीक्षा में कश्मीर और महात्मा गांधी को लेकर विवादित प्रश्न पूछे जाने पर आयोग के अध्यक्ष से भी त्यागपत्र लिया जाना चाहिए।
एमपीपीएससी की रविवार को संपन्न परीक्षा में कश्मीर के संबंध में सवाल पूछा गया है। इसमें इस बात का भी जिक्र है कि क्या कश्मीर को पड़ोसी देश को सौंप देना चाहिए।
यह भी पढ़ें:-