धामी रविवार को सरस मेले का करेंगे उद्घाटन

चंपावत/नैनीताल (एजेंसी/वार्ता):उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को चंपावत के टनकपुर में लगने वाले सरस आजीविका मेले का उद्घाटन करेंगे।यह जानकारी चंपावत जिला प्रशासन की ओर से दी गयी।

प्रशासन की ओर से दस दिवसीय मेले के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। मुख्य विकास अधिकारी आरएस रावत ने आज एक बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया।उन्होंने मेले के दौरान आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों एवं व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। खासकर बिजली, पेयजल, सफाई व्यवस्था के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को कहा।


इस दौरान जिला विकास अधिकारी एस के पंत, उप जिलाधिकारी सुंदर सिंह, सीओ अविनाश वर्मा, जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़, एआरटीओ सुरेंद्र कुमार, एसडीओ विद्युत विकास भारती, पूर्व पालिकाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रावत, नगरपालिका के ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी आदि उपस्थित रहे।

-(एजेंसी/वार्ता)

यह भी पढ़ें :- सेहत के लिए लाभदायक होती है भिंडी, सेवन करने से स्वास्थ्य को मिलेगा फायदा!