धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और कभी अपनी तस्वीरें शेयर करके फैंस से कुछ किस्से शेयर करते हैं। कभी वह शायरी करते हैं तो कभी-कभी जिंदगी के महत्व वाले पोस्ट करके फैंस को मैसेज देते हैं। अब धर्मेंद्र ने अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वह शबाना आजमी के साथ नजर आ रहे हैं।
फोटो में धर्मेंद्र ने बलू कलर का ब्लेजर पहना है और शबाना ने पिंक, ग्रे और ब्लू कलर की साड़ी पहनी है। धर्मेंद्र और शबाना ने हग किया हुआ है। धर्मेंद्र, शबाना को देख रहे हैं और शबाना शर्माते हुए दूसरी ओर। इसके साथ ही धर्मेंद्र ने कैमरे और कैमरे को लेकर उनके प्यार के बारे में लिखा।
धर्मेंद्र ने दरअसल फोटो शेयर कर लिखा, ‘इश्क है मुझे कैमरे से…और कैमरो को…शायद मुझसे।’ धर्मेंद्र के इस पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है और उनके फैंस इस पोस्ट पर खूब प्यार बरसा रहे हैं।