महेश बाबू की सरकारु वारी पाटा फिल्म आज यानी 12 मई को रिलीज हो चुकी है। रिलीज से पहले फिल्म का काफी तगड़ा बज बना हुआ था। ये एक कॉमेडी एक्शन ड्रामा फिल्म है।
जिसे परसूराम पेटला ने लिखा और डायरेक्ट किया है। फिल्म को देख कर आने के बाद जहां कुछ लोग तारीफ कर रहे हैं तो ज्यादातर फिल्म का मजाक ही उड़ा रहे हैं। कुछ लोगों को फिल्म पसंद नहीं आई है।
सरकारु वारी पाटा में महेश बाबू के अलावा कीर्ती सुरेश, समुथिरकानी, वेनेला किशोर, सुब्बाराजू, नधिया, सौम्या मेनन, पोसानी कृष्ण मुरली, तनिकेला भरणी और महेश मांजरेकर अहम रोल मे है।
फिल्म को लंबे समय से सिर्फ थियेटर्स पर ही उतारने का इंतजार किया जा रहा था। इस फिल्म की रिलीज डेट में कई बार कोविड के कारण देरी हुई है।
अब फिल्म रिलीज हो गई और इतना लंबा इंतजार भी हुआ फिर भी फिल्म को लोगों ने उतना पसंद नहीं किया जितनी की उम्मीद थी। आइए आपको दिखाते हैं कि लोगों ने फिल्म को लेकर कैसे कैसे कमेंट किए हैं।
यह भी पढ़े-
5-11 MM/HG तक ब्लड प्रेशर को कम कर सकते हैं ये 10 आसान उपाय, इन गंभीर बीमारियों का खतरा होगा कम