नई दिल्ली: सफ़र के समय उलटी होने लगे तो पूरी यात्रा का मजा बिगड़ जाता है। इससे छुटकारा पाने के लिए कुछ ये तरीके हैं-
- अदरक
आप जब सफ़र में जाएँ तो अपने मुंह में एक इंच बड़ा अदरक का टुकड़ा रख लें। इससे आपको उलटी नहीं आएगी ।
- नीम्बू
सफ़र के दौरान आप एक नीम्बू अपने हाथ में रखे और उसे सूंघते हुए जाएँ। ऐसे में आपको उलटी नहीं होगी ।
- पुदीना
सफ़र की शुरुआत से पहले अपने रुमाल में पुदीने की कुछ बूंदे छिडक लें। इसके बाद उसे सूंघते हुए चले जाएँ । इससे आपको उलटी नहीं आएगी ।
- खाली पेट नहीं
कभी भी खाली पेट सफ़र ना करें । हमेशा हल्का सा कुछ न कुछ खाकर चले जिससे आपको उलटी नहीं होगी ।