करेला हमारे स्वास्थ्य के लिए रामबाण हैं इससे कई बीमारियां का समाधान किया जाता रहा है। लेकिन करेला कुछ लोगों के लिए हानिकारक भी हो सकता है।
अधिक मात्रा में करेला खाने से ब्लड शुगर का लेवल कम हो सकता है। इसलिए यदि कोई सर्जरी हुयी हो तो दो सप्ताह तक करेले नहीं करनी चाहिए।
यदि आप फर्टिलिटी रिलेटेड मेडिसन ले रहे हो उन्हें भी करेले से परहेज़ करना चाहिए।
अधिक करेला खाने से लिवर में इन्फेकशन भी हो सकता है।
करेले ज्यादा खाने से ब्रेस्ट फीडिंग में भी समस्या हो सकती है।
करेला प्रेग्नेंसी में नुकसान पहुंचाता है,जिससे अबॉर्शन के सम्भावना बढ़ जाती है।
करेला खाने से मासिक के दौरान ब्लडिंग ज्यादा होने की सम्भावना बढ़ जाती है है।
इसमें मौजूद लेक्टिन शरीर में प्रोटीन के अब्जॉर्बशन को कम करता है। इस से मासपेशियां कमजोर हो सकती है।