मजेदार जोक्स:- क्या तुम्हें पता है कि गाने में

हसबेंड- क्या तुम्हें पता है कि गाने में इतनी ताकत होती है कि
पानी भी गरम हो जाता है
बीबी- हां हां जरूर, क्यों नहीं जानती
अब तुम यही सोच लो अगर तुम्हारा गाना सुन कर
मेरा खून खौल सकता है,
तो फिर पानी क्यों नहीं

*******************************

राजू बड़ा परेशान था, बेचारे की शादी जो नहीं हो रही थी।
हर बार शादी होते होते टूट जाती।
एक दिन एक बाबा जी के पास पहुंच गया और बोला-
बाबा जी कोई उपाय बताएं मेरी शादी नहीं हो रही,
हमेशा टूट जाती है।
बाबा जी ने कहा- शादी हो जाएगी,
लेकिन सबसे पहले तुम लोगों से सदा सुखी होने का आशीर्वाद लेना बंद करो।

*******************************

सूरज एक बैंक में गया और बोला- मुझे एक ज्वाइंट अकाउंट खुलवाना है!
बैंक मैनेजर- किसके साथ?
सूरज- जिसके अकाउंट में खूब सारा पैसा हो।
बैंक मैनेजर (गार्ड से)- धक्के मारकर बाहर निकालो इसको।

*******************************

एक व्यक्ति बैठा DVD देख रहा था, तभी वो जोर-जोर से चीखने लगा…
नहीं… नहीं… घोड़े पर से मत उतर… पागल मत उतर.. ये एक चाल है, यहां जाल बिछा है। कुत्ते की मौत मरेगा बेवकूफ।
बीबी (किचन से)- कौन सी फिल्म देख रहे हो।
व्यक्ति- हमारी शादी की DVD

*******************************

मजेदार जोक्स:- क्या सबूत है कि जब एक्सीडेंट हुआ