क्या आपने कभी सोचा है कि भारत के हर घर में तीन ब्लेड वाले पंखें और अमेरिका या अन्य देशों में 4 ब्लेड वाले पंखे लगे होते है? इनके पीछे क्या वजह हो सकती है शायद आप नहीं जानते होंगे, तो चलिए हम आपको इनके पीछे की वजह बताते हैं.
भारत में तीन ब्लेड वाले पंखे होते है इस्तेमाल

दरअसल अमेरिका या अन्य देश के घरों में 4 ब्लेड वाले पंखे इसलिए लगाए जाते हैं क्योंकि वहां के लोग परमानेंट एसी चलाते हैं और उन्हें एयर कंडीशनर की हवा को पूरे कमरे में फैलाना होता है. इसके लिए वह 4 ब्लेड वाले पंखों का इस्तेमाल करते हैं, जिसका मकसद एसी की हवा को पूरे कमरे में फैलाना होता है.
अमेरिका में 4 ब्लेड वाले पंखों का यूज

वहीं दूसरी ओर भारत में पंखों का यूज़ ठंडी हवा खाने के लिए किया जाता है. गर्मी के सीजन में पंखा और कूलर ही आपको राहत प्रदान करता है. साथ ही 3 ब्लेड वाले पंखे काफी हल्के होते हैं और तेज गति के कारण हवा भी अच्छी देते हैं. जहां 4 ब्लेड वाले पंखों में बिजली की खपत अधिक होती है वहीं तीन ब्लेड में बिजली की बचत होती है. छोटे कमरों के लिए तीन ब्लेड वाले पंखे फायदेमंद होते हैं. इनसे चारों कोनों में पर्याप्त हवा लगती है.