राहुल (डॉक्टर से)- डॉक्टर साहब, जब मैं सोता हूं
तो सपने में बंदर फुटबॉल खेलते हुए दिखाई देते हैं।
डॉक्टर- तुम ये गोली रात को खाना खाने के बाद और सोने से पहले खा लेना।
राहुल- कल से खाऊंगा क्योंकि आज तो फाइनल मैच है।
*******************************
वाइफ़ ने रात को 2 बजे नींद से उठाकर पूछा…
वाइफ़ – बताना जरा 2003 वर्ल्ड कप में सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ कितना स्कोर किया था?
हसबेंड – 98…पर पूछ क्यों रही हो?
वाइफ़ – अब बताओ, सुबह से बर्थडे विश क्यों नहीं किया मुझे?
सन्नाटा…छा गया
*******************************
एक महिला टीचर एक राजू से – मैं तुम्हें भूतकाल,
वर्तमान काल और भविष्य काल का एक उदाहरण देती हूं… दूसरा उदहारण तुम देना…
राजू – जी मैडम…
महिला टीचर – मैं सुंदर थी, सुंदर हूं और सुंदर रहूंगी…
राजू – मैडम ये आपका वहम था, वहम है और हमेशा रहेगा…
दे थप्पड़…..दे थपप्ड़……दे थप्पड़
*******************************
साली- जीजू क्या आप मेरे लिए शेर को मार के ला सकते हो?
जीजू – नो साली जी, कुछ और बताओ। मैं तुम्हारे लिए और कुछ भी कर सकता हूं..
साली- क्या मैं तुम्हारा फेसबुक चेक कर सकती हूं
जीजू – कहां है वो शेर जिसके बारे में तुम बात कर रही थी?
*******************************
मजेदार जोक्स:- एक कंजूस अपने पुत्र को पिट रहा था…!