अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की सरगर्मी बढ़ती जा रही है। दोनों पार्टियों के उम्मीदवार मतदाताओं को अपने पक्ष में लुभाने के लिए भरसक प्रयास कर रहे है। इसी बीच अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने आशंका जाहिर की है कि, ईरान अमेरिका पर हमले की योजना बना सकता है।
ट्रम्प ने कहा कि ईरान अमेरिकी ड्रोन हमले में सेना के मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेने का प्रयास करेगा। जिसके तहत वह अमेरिका में हत्या या अन्य हमलों की योजना तैयार कर सकता है। ट्रंप ने ईरान को चेतावनी दी है कि ईरान ने ऐसा किया तो उसे बड़ा खामियाजा भुगतना होगा।
…caused over so many years. Any attack by Iran, in any form, against the United States will be met with an attack on Iran that will be 1,000 times greater in magnitude!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) September 15, 2020
मेजर जनरल सुलेमानी ईरान के एलीट कुद्स बल के कमांडर थे। वे अमेरिका पश्चिम एशिया क्षेत्र में अमेरिकी सैनिकों के खिलाफ हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने के लिए उन्हें दोषी ठहराते रहे है। ट्रंप ने कहा है कि ईरान को अमेरिका पर किसी भी हमले का 1,000 गुना गंभीर नतीजा भुगतना होगा।
यह भी पढ़े: ड्रग्स केस में सारा और रकुल का आया नाम, शेखर सुमन बोले-सारा कुल ही बदनाम हो गया
यह भी पढ़े: चुनाव पहले बिहार को मोदी का बड़ा तोहफा, दरभंगा में AIMS निर्माण को दी मंजूरी