अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव काफी नजदीक है। इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप के लिए बुरी खबर है। दरअसल, उनकी निजी सलाहकार होप हिक्स कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुकी है। जिसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। उनके साथ ही उनकी पत्नी मेलानिय ट्रंप ने भी खुद को क्वारनटीन किया हैं।
गौरतलब है 3 नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव है और अभी का वक्त वोटरों को लुभाने के लिए लिहाज से ट्रंप के लिए काफी अहम भी है। ऐसे में ट्रंप का क्वारंटाइन होना मतलब उनके लिए काफी बड़ा नुकसान साबित हो सकता हैं। ट्रंप और मेलानिया ट्रंप ने अपना कोरोना टेस्ट कराया है, जिसके नतीजे अभी आये नहीं हैं। तब तक के लिए दोनों क्वारंटाइन में चले गए हैं। ट्रंप ने कहा ‘द फर्स्ट लेडी और मैं कोरोना टेस्ट के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।’
Hope Hicks, who has been working so hard without even taking a small break, has just tested positive for Covid 19. Terrible! The First Lady and I are waiting for our test results. In the meantime, we will begin our quarantine process!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) October 2, 2020
ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि एक छोटे से ब्रेक के बिना भी इतनी मेहनत से काम करने वाली होप हिक्स के कोरोना संक्रमित होना हैरान करने वाला हैं।’ बता दें होप हिक्स डोनाल्ड ट्रंप के साथ नियमित रूप से यात्रा करती हैं और लगभग हर इवेंट में उनके साथ रहती हैं।
यह भी पढ़े: IPL 2020: कीरोन पोलार्ड ने की हार्दिक पंड्या की तारीफ, कहा कुछ ऐसा …
यह भी पढ़े: लालबहादुर शास्त्री जयंती: जानें उनके जीवन की सादगी और स्वाभिमान के बारे में