हमारी सेहत के लिए लौंग बेहद गुणकारी होती हैं, अगर हम रोज लौंग वाली चाय को सुबह पीएंगे, तो सेहत ठीक रहेगी।लेकिन यह चाय आपको अच्छी नहीं लगेगी, लेकिन ये सेहत को कई फायदे पहुंचाती हैं। चलिए जानते हैं लौंग वाली चाय पीने के सेहत फायदे के बारे में…
-हर रोज सुबह और शाम खाना खाने से पहले एक कप लौंग की चाय पीने से पाचनक्रिया दुरुस्त रहती है, इसके अलावा लौंग की चाय पीने से मसल्स पेन से भी राहत मिलती है।
-एंटीइंफेल्मेट्री भरपूर लौंग की चाय पीने से मुंह के सभी बैक्टेरिया खत्म हो जाते है और दांतो और मसूड़ों की परेशानी से भी आराम मिलता है।
-चलिए आपको बताते हैं लौंग की खासियत के बारे में, लौंग में कुछ ऐसे तत्व मौजूद होते है जो हमारे शरीर को गर्मी प्रदान करते है। इसके अलावा लौंग की चाय पीने से साइनस की परेशानी से भी राहत मिलती है।
यह भी पढ़ें-
सेहत के लिए आंवले के रस होते हैं फायदेमंद, हर रोज पीजिए