खट्टी मीठी इमली का स्वाद वाकई में लाजवाब होता है। लेकिन, इमली वाला पानी अपने साथ कई गुण समेटे रहता है। चलिए गर्मियों में इसके पीने के कुछ फायदे जानते हैं।
- लू को करता है बेअसर
घर से निकलते वक्त आप एक गिलास खट्टी-मीठी इमली वाला पानी पी लें, इससे आप अपने लू की समस्या को दूर कर सकते हैं।
- मुहासे दूर करता है
यह शरीर से विषाक्त बाहर निकलता है और मुहासे दूर करता है।
- इम्युनिटी बढ़ाता है
अगर आप में रोग प्रतिरोधक क्षमता की कमी है तो आप इसका पानी पीकर इसे बढ़ा सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
पाचन संबंधी हर समस्या होगी छूमंतर, अपनाएं ये आयुर्वेदिक तरीके