डु प्लेसिस-मैक्सवेल के अर्द्धशतक, आरसीबी ने बनाये 171 रन

जयपुर,(एजेंसी/वार्ता): रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने फाफ डु प्लेसिस (44 गेंद, 55 रन) और ग्लेन मैक्सवेल (33 गेंद, 54 रन) के अर्द्धशतकों के बाद अनुज रावत (11 गेंद, 29 रन) के आतिशी योगदान की बदौलत राजस्थान रॉयल्स के सामने रविवार को 172 रन का लक्ष्य रखा।

आरसीबी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए धीमी शुरुआत की। विराट कोहली और डु प्लेसिस ने पहले विकेट के लिये 50 रन जोड़े, हालांकि इसके लिये उन्होंने 42 गेंदें खेलीं। सवाई मानसिंह स्टेडियम की धीमी पिच पर संघर्ष करने के बाद कोहली 19 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हुए। इस झटके के बाद हालांकि आरसीबी को डु प्लेसिस और मैक्सवेल की अर्द्धशतकीय साझेदारी का सहारा मिला।

डु प्लेसिस ने जहां संयम के साथ बल्लेबाजी की, वहीं मैक्सवेल समय-समय पर जोखिम उठाकर बड़े शॉट लगाते रहे। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिये 69 रन की साझेदारी हुई जिसने काफी हद तक आरसीबी को पारी को पटरी पर ला दिया। डु प्लेलिस ने अंततः 15वें ओवर में केएम आसिफ को छक्का लगाकर अपने हाथ खोले, हालांकि दो गेंद बाद वह पवेलियन लौट गये। अगले ही ओवर में ऐडम ज़ैम्पा ने महिपाल लोमरोर और दिनेश कार्तिक को भी पवेलियन भेज दिया।

मैक्सवेल ने छक्का जड़कर 30 गेंद में अपना अर्द्धशतक पूरा किया, हालांकि वह भी 18वें ओवर में पवेलियन लौट गये। रॉयल्स मैक्सवेल का विकेट गिरने के बाद आरसीबी को 160 रन पर रोक सकती थी, लेकिन रावत ने ऐसा नहीं होने दिया। संदीप शर्मा को चौका लगाकर खाता खोलने वाले रावत ने 11 गेंद पर तीन चौकों और दो छक्कों के साथ नाबाद 29 रन बनाकर रॉयल्स के सामने चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर दिया।

रॉयल्स के लिये जैम्पा ने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट लिये, जबकि संदीप ने चार ओवर में 34 रन देकर एक विकेट लिया। आसिफ ने भी दो विकेट चटकाये लेकिन उन्होंने अपने चार ओवर में 42 रन दिये। पिछले मैच में रॉयल्स की जीत के नायक रहे युज़वेंद्र चहल ने चार ओवर में 37 रन दिये और उन्हें कोई विकेट हासिल नहीं हुआ।

-(एजेंसी/वार्ता)

यह भी पढ़े:- इमली का सेवन करने से स्वास्थ्य को मिलेंगे ये 2 हैरान कर देने वाले फायदे, जानिए इसके लाभ!