कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच देश भर में परीक्षाओं का आयोजन अब होने लगा है। नीट, जेईई जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षायें अब शुरू हो चुकी है। लॉकडाउन के वजह से ट्रेनों तथा सार्वजनिक वाहनों का सामान्य परिचालन सभी जगह नहीं हो रहा है। इसको लेकर परीक्षार्थियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। परीक्षार्थियों की इन्ही सब परेशानियों को देखते हुए पूर्व-मध्य रेल ने 2 सितंबर से 15 सितंबर तक 20 जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।
परीक्षा स्पेशल मेमू ट्रेनें परीक्षार्थियों के सहूलियत को ध्यान मे रखते हुए चलायी जा रही है। ये स्पेशल ट्रेने बिहार के प्रमुख शहरों, जहाँ परीक्षा केंद्र बनाए गए है वही से होकर गुजरेंगी। ECR के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार के अनुसार राज्य सरकार की ओर से जेईई प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को परीक्षा केंद्रों तक आने-जाने की सुविधा के लिए सवारी गाडि़यों के परिचालन करने की मांग की गई थी। इसको देखते हुए ही इन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की व्यवस्था की गयी है।
परीक्षा स्पेशल ट्रेनों की समय-सारिणी :
ट्रेन नं. कहां से कहां तक .
03211 : पटना-गया 63255 मेमू
03212 : गया-पटना 63244 मेमू
03261 : फतुहा-बक्सर 63261 मेमू
03262 : बक्सर-फतुहा 63262 मेमू
03217 : मोकामा-दानापुर 63217 मेमू
03218 : दानापुर-मोकामा 63218 मेमू
03311 : मुजफ्फरपुर-रक्सौल 63311 मेमू
03312 : रक्सौल-मुजफ्फरपुर 63312 मेमू
03350 : समस्तीपुर-सहरसा 63350 मेमू
03349 : सहरसा-समस्तीपुर 63349 मेमू
03252 : समस्तीपुर-सहरसा 63348 मेमू
03251 : सहरसा-समस्तीपुर 63347 मेमू
03269 : समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर 63269
03270 : मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर 63270
03314 : बरौनी-कटिहार 63302 मेमू
03313 : कटिहार-बरौनी 63301 मेमू
03316 : समस्तीपुर-कटिहार 63304 मेमू
03315 : कटिहार-समस्तीपुर 63303 मेमू