हालहि में सोशल मीडिया पर एमिरेट्स एयलाइन की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है. इस तस्वीर में प्लेन को हीरों से सजाया गया है. प्लेन में हजारों डायमंड्स जड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं अब सोशल मीडिया पर यूजर्स समझ नहीं पा रहे हैं कि यह प्लेन असली है या नकली. क्योंकि इस तस्वीर को एयरलाइन ने खुद अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर किया है. तो चलिए आपको बताते है इस डायमंड वाले प्लेन की पूरी कहानी…
डायमंड्स से जड़ा एमिरेट्स के प्लेन
दरअसल यह तस्वीर असली नहीं है. असलियत में कभी भी प्लेन में डायमंड्स नहीं लगाए जा सकते हैं. इस तस्वीर को एयरलाइन से पहले सारा शकील नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया था. जिसमें लिखा था पेश है एमिरेट्स ब्लिग 777. आपको बता दें कि सारा शकील एक क्रिस्टल आर्टिस्ट इंस्टाग्राम सेलेब हैं. शकील ने जब इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया. देखते ही देखते ये तस्वीर वायरल हो गई.
एमिरेट्स की जब नजर पड़ी तो उन्होंने न सिर्फ तस्वीर को लाइक किया बल्कि शकील से परमीशन लेकर तस्वीर को री-पोस्ट भी किया. एमिरेट्स के स्पोकपर्सन ने कहा- ‘हमने इस तस्वीर को शेयर किया है और ये तस्वीर सारा शकील ने बनाई है और मैं कह सकता हूं कि ये असली नहीं है.’