फिल्म ‘पद्मावत’ की सफलता के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अब आगामी फिल्म ‘छपाक’ में नज़र आने वाली हैं। एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित इस फिल्म में वह उनकी भूमिका निभाती दिखेंगी। इस फिल्म को मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित किया जा रहा है|
सोशल मीडिया पर फिल्म में दीपका पादुकोण की पहली झलक सामने आई है जिसमें वह लक्ष्मी अग्रवाल की हूबहू नज़र आ रही हैं। फर्स्ट लुक में दीपिका की आखों में मायूसी के साथ ही आशा की झलक भी देखी जा सकती है और वह पूरी तरह अपने किरदार में दिखाई दे रही हैं।
बता दें, फिल्म ‘छपाक’ में दीपिका मालती की भूमिका निभाएंगी। यह फिल्म दीपिका द्वारा प्रड्यूस की जा रही है | इस फिल्म में दीपिका के साथ विक्रांत मैसी नजर आएंगे। इस मूवी की शूटिंग नई दिल्ली में प्रारंभ होने जा रही है। सिनेमाघरों में यह फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी।