ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) अपनी सबसे बड़ी ‘Flipstart Days Sale’ लेकर आ रही है। इस सेल का आयोजन 1 जून से 3 जून तक किया जाएगा। ग्राहक इस सेल के अन्तर्गत कई आकर्षक डिस्काउंट व ऑफर्स का लाभ उठा सकेंगे। कंपनी ने Flipkart की वेबसाइट पर सेल के लिए एक नया पेज भी तैयार किया है। इस पेज में इस बात की भी जानकारी दी गई है कि आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड यूजर्स को सेल के तहत ईएमआई ट्रांसजेशन पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकेगा। साथ ही कई प्रोडक्ट्स पर नो कोस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी रखा गया है।
ग्रोसरी आइटम्स पर 70% की छूट
यदि ग्राहक Flipstart Days Sale से ग्रोसरी संबंधी जरूरी आइटम्स परचेज़ करते हैं तो उन्हें 70% तक की छूट मिल सकेगी। वहीं, डायपर और स्किन केयर जैसे प्रोडक्ट्स की शुरुआती कीमत 99 रुपये रखी गई है। जबकि, ब्यूटी और पर्सनल केयर की चीज़ों पर 20-70% का डिस्काउंट दिया जाएगा।
सेल में इन चीज़ों पर मिलेगा 80% डिस्काउंट
ग्राहक ‘फ़्लिपस्टार्ट डेज़ सेल’ में शूज और सैंडल खरीदने पर 30-70% की छूट प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा वॉच, बैकपैक और वॉलेट पर 70% डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, टी-शर्ट और शर्ट पर 40-70% और बॉटम व टॉप वियर पर 50-80% तक की छूट मिल रही है।
इसके अलावा ग्राहक इस सेल के तहत होम अपलायंस जैसे कि टीवी, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव, कूलर और मिक्सर आदि पर भी 75% तक की छूट प्राप्त कर सकेंगे। अलग-अलग कंपनियों की ओर से इन प्रोडक्ट्स पर नो कोस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर की सुविधा भी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें : तो 10 से 11 हो जायेगी मौजूदा मोबाइल नंबर्स में अंकों की संख्या, ट्राई ने की नई सिफारिशें
भारत में iQOO 3 की प्राइस में हुई कटौती, जानें पहले से कितनी कम हुई कीमत?