फुट कॉर्न्स यानि पैरों पर होने वाले जख्म,जिससे चलने में बहुत ही ज्यादा परेशानी होती है। कई बार तो जूते पहनने में भी दिक्कत होती है।
इसके लिए आप हर्बल उपाय अपना कर भी राहत पा सकते हैं। आइए जाने फुट कॉर्न्स के लिए घरेलू उपाय
जरूरी सामान
– 2 लौंग
– 2 लहसुन की कलीया
इस्तेमाल का तरीका
लौंग और लहसुन को पीस लें।
इसको एक बर्तन में निकाल लें।
इस मिश्रण को पैरों पर रात भर लगा कर रखें।
सुबह पैरों को गुनगुने पानी के साथ धो लें। इस प्रयोग को रोजाना इस्तेमाल करने से आराम मिलेगा।
ध्यान में रखें ये बात
किसी भी तरह का उपाय करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी नुकसान के लिए हम जिम्मेदार नहीं हैं।
यह भी पढ़ें-
जानिए कैसे नाखूनों पर बने निशान से भी आपका भविष्य देखा जा सकता है