वे इन्हे खूबसूरत बनाने के लिए लिपस्टिक, लिपबाम, मॉइश्चराइजर और न जाने कौन-कौन सी चीजों का यूज करती हैं लेकिन कई बार इन को लगाने से होंठों में कालापन आ जाता है तथा होंठ फटने लगते हैं। ऐसे में घरेलू आसान टिप्स अपनाकर होंठो को नैचुरली पिंक और सॉफ्ट बनाया जा सकता है।
-होंठों के कालेपन को दूर करने के लिए गुलाब की पंखुडि़यां बेहद गुणकारी होती हैं। इसके हर रोज इस्तेमाल से होठों का रंग हल्का गुलाबी और चमकदार होता है। इसके लिए गुलाब की पंखुडियों को रातभर दूध में भिगोकर रख दीजिए और सुबह इसे पीसकर होंठों पर लगा लीजिए। सूखने के बाद होंठों को धो लीजिए।
-गुलाबी और सॉफ्ट होंठों के लिए दही और एलोवेरा के पेस्ट का भी यूज किया जा सकता है।
-नींबू में प्राकृतिक गुण होते है जो होठों से काले धब्बों को दूर करते है। इसके लिए एक चम्मच शहद और आधा चम्मच नींबू का रस लीजिए। फिर दोनों को अच्छी तरह मिलाकर होंठों पर लगाना चाहिए।
यह भी पढ़ें-