मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में दो कार के आमने-सामने की टक्कर में आज चार लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाना ग्यारसपुर क्षेत्र के नेशनल हाईवे 146 पीपल खेड़ी के पास दो कार की टक्कर में एक कार में सवार इंदौर जिले के महू निवासी मनोहर लाल वर्मा (60), चंदाबाई वर्मा (55), दीपा वर्मा और कार चालक रिंकू मसीह (40) की मौके पर मौत हो गयी।
बताया गया कि बारात में शामिल होने के बाद ये लोग वापस महू जा रहे थे। तभी विदिशा से सागर जा रही कार के बीच टक्कर हो गयी।
इस घटना में घायल ग्यारह को 108 एंबुलेंस से ग्यारसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय किया रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें:-