रिलायंस जियो अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए फ्री में एक साल के लिए डिज्नी+हॉटस्टार वीआईपी (Disney+ Hotstar VIP) का सब्सक्रिप्शन लेकर आया है। यह ऑफर कंपनी के कुछ चुनिंदा प्लान्स और एड ऑन डेटा पैक्स पर ही उपलब्ध करवाया गया है। जियो के इस ऑफर के बारे में पूरी जानकारी…
वीआईपी सब्सक्रिप्शन में यूजर को शो, मूवीज, और किड्स कॉन्टेंट (डब) अदि मिलते है। इसके अलावा क्रिकेट, प्रीमियर लीग और फॉर्मूला 1 जैसे लाइव स्पोर्ट्स भी इस प्लान में यूजर्स को देखने को मिलेंगे। साथ ही नई भारतीय फिल्में और हॉटस्टार स्पेशल और इंडियन टीवी शो के लेटेस्ट एपिसोड इस प्लान के अंदर प्राप्त होते है। यह प्लान सालभर के लिए 399 रुपये की कीमत में उपलब्ध होता है।
कंपनी ने जानकारी दी है कि रिलायंस जियो यूजर्स के लिए फ्री डिज्नी+हॉटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन अपने 401 रुपये के प्रीपेड प्लान के साथ फ्री उपलब्ध करवा रही है। इस प्लान में 90 जीबी डाटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉल का लाभ मिलता है। यह प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है।
Disney+ Hotstar VIP worth ₹399 for 1 year at no extra cost. #JioTogether #DisneyPlusHotstar#Recharge pic.twitter.com/A5CBfKFsFi
— Reliance Jio (@reliancejio) June 6, 2020
इसके अलावा कंपनी फ्री डिज्नी+हॉटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन को 2599 रुपए के सालाना पैक और 612 रुपए के एड ऑन वाउटर (51 रुपए वाले 12 वाउटर) के साथ भी दे रही है। बता दे 2599 रुपए के सालाना पैक में यूजर को 740 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। जियो का यह ऑफर नए और पुराने सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध करवाया गया है। इससे पहले एयरटेल ने भी यही ऑफर 401 रुपए के प्लान के साथ यूजर्स को दिया था।
यह भी पढ़े: सड़कों पर प्रदर्शन करती नजर आई प्रियंका चोपड़ा की प्रेग्नेंट जेठानी सोफी टर्नर, यह थी वजह
यह भी पढ़े: पाक स्पिनर दानिश कनेरिया बोले, गांगुली बने ICC अध्यक्ष तो आजीवन बैन के खिलाफ करूंगा अपील