भाभी जी और फलवाले के बीच मजेदार बातचीत
भाभी जी- भैया, ये आम लंगड़ा है क्या?
फलवाला- हां भाभी
भाभी जी- लेकिन सभी एक जैसे दिख रहे है, मैं कैसे मानूं?
फलवाला- लंगड़ा है तभी तो ठेले पर बिठाकर घुमा रहा हूं।
फलवाले की बात सुन भाभी जी रह गईं दंग।
**************************************************
लड़की ने पिज्जा शॉप में पिज्जा आर्डर किया
वेटर- मैडम, इसके 4 पीस करूं या 8 पीस?
लड़की बोली- 4 पीस ही करो..8 खाऊंगी तो मोटी हो जाऊंगी।
वेटर बेहोश…!
**************************************************
सास और दामाद के बीच मजेदार संवाद
सास- दामाद जी अगले जन्म में आप क्या बनना चाहेंगे?
दामाद- अगले जन्म में छिपकली बनना चाहुंगा
सास- छिपकली? वो क्यूं?
दामाद- क्योंकि आपकी बेटी छिपकली से बहुत डरती है।
**************************************************
अध्यापिका – कल मैंने तुझे कुत्ते पर निबंध लिखने को कहा था! तू लिखकर क्यों नहीं लाया?
राकेश – क्या करूं मैडम, जैसे ही मैंने कुत्ते पर
पेन रखा, वो भाग गया!
**************************************************
पति और पत्नी के बीाच लड़ाई हो रही थी।
पत्नी- अगर मुझे कभी दूसरा दिमाग लगवाने की जरूरत पड़ी तो मैं तुम्हारा दिमाग लगवाना चाहूंगी।
पति- मतलब तुम मानती हो कि मैं Genius हूं?
पत्नी- नहीं, तुम्हारा दिमाग पहले कभी यूज नहीं हुआ।
मजेदार जोक्स: मास्टर जी को दिल का दौरा उस वक्त पड़ गया