6 सरदार एक ही मोटर साईकिल पे सवार
होकर जा रहे थे,
ट्रैफिक पुलिस वाले ने देखा,
उसने बाइक रोकने इशारा किया,
संता गुस्से में चिल्लाकर बोला –
अबे साले हट सामने से अब तू कहाँ बैठेगा?
💋😂
संता – यार कल किसी ने अंधेरे में मेरी बीवी की जींस
की पैंट में हाथ हाथ डालकर दो हजार रुपये निकाल लिए,
बंता – अरे नहीं वो झूट बोलती है,
उसकी पैंट में तो बस बारह सौ रुपये थे,
संता – भाई बात पैसों की नहीं है,
एक बार उस कमीने का पता चल जाये
💋😂
संता बंता दोनों लाला जी की दुकान पे गए,
संता – भाई मेरा इस लाला की बीवी के साथ
चक्कर है, मैं 1 घंटे में वापस आऊंगा,
तू लाला जी पे नजर रखना,
बंता – ठीक है,
जैसे ही लाला दुकान बंद करके जाने लगा,
बंता उससे सामान खरीदने लगा और इधर उधर
की बात करने लगा,
फिर बंता को लगा लालाजी अच्छा आदमी है वो
उसके साथ गलत कर रहा है,
बंता – लालाजी मुझे माफ़ कर दो,
संता का आपकी बीवी से चक्कर है
लाला जी – अबे साले मेरी बीवी को मरे हुए
5 साल हो गए,
जल्दी भाग के अपने घर जा अभी तेरे पास 10 मिनट बचे हैं 🙂 🙂
बंता बेहोश
**************************************************
पप्पू की गाँव के पहलवान से लड़ाई हो गयी,
पहलवान – मैं तेरी चटनी बना दूंगा,
पप्पू – अबे जा ,
मैंने अच्छे अच्छों को पानी पिलाया है,
पहलवान हैरानी से – कैसे ?
पप्पू – मैं होटल में वेटर हूँ
💋😂
एक खुबसूरत लड़की ने ऑटो वाले को रोका,
ऑटो वाला- कहाँ जाना है?
लड़की- घर ,
ऑटो वाला- Address बताओ ?
लड़की – मैं क्यों बताऊँ
😂💋
संता ने बंता को फ़ोन किया
संता- अरे यार कहाँ है?
बंता- बैठा हूँ ,
संता – रुक मैं आता हूँ,
बंता – साले मत आ,
मैं पोट्टी करने बैठा हूँ
**************************************************