महिला कैशियर -मुझे कुछ दिन की छुटटी चाहिए क्योंकि मुझे ऍसा लग रहा है कि मेरी सुन्दरता कुछ कम है |
बैंक मैनेजर -क्या मतलब ?
महिला कैशियर -पुरूषों ने पैसे गिनकर लेने शुरू कर दिए है
😝😜
रमेश- मुझे लगता है मेरी पत्नि मेरे साथ बेवफई कर रही है |
अमित- कैसे ?
रमेश – कल रात वह देर से घर लोटी मैने पूछा कहा गई थी तो उसने कहा नजमा के घर गई थी |
जब की नजमा के घर पर तो मे था |
😁😝
एक वकील ने अपना आफिस खोला | दुसरे ही दिन पहला मुवक्किल आता दिखाई दिया | जैसे मुवक्किल घुसने लगा ! वकील टेलीफोन उठाकर -दो सैकेड ठहरो और बोला – देखो राय बहादुर तुम नाकु जी से कहो कि वह केस जीत गये है |
फिर आये हुए व्यक्ति की ओर देखकर बोला-जी जनाब फरमाइये मै आपकी क्या सेवा कर सकता हु |
वह हिचकिचाते हुए बोला -मेरी सेवा नहीं ?
मै तो खाली आपका टेलीफोन ठीक करने आया हुं।
**************************************************
आफिसर- एक दिन जब मै अकेला जंगल में जा रहा था तो मुझे दो डाकू मिले और मेरी घडी , रूपया और माल सब कुछ ले गये |
हमीद -लेकिन तुम्हारे पास तो पिस्तौल भी था ?
आफिसर – हां था तो , मगर उस पर उसकी नजर नहीं पडी |
😁😝
एक मकान पर मकान मालिक ने मकान खाली है ! का बोर्ड लगा रखा था | साथ ही यह भी लिख रहा था कि यह मकान उन लोगों को दिया जायेगा जिनके बाल बच्चे न हो |
एक दिन एक बच्चा मकान मालिक के पास आया ओर बोला – मेहर्बानी कर्के यह मकान मुझे दे दीजिए , मेरा कोई बच्चा नहीं है केवल मां बाप है
😁😝
अन्नत -(अपने मजिस्ट्रेट पिता से ) -पिता जी ! आप मुझे सालगिरह पर क्या तोहफा देंगे ?
पिता – ( जो किसी मुकदमे के विषय मे सोच रहा था )- दस साल – बामुशक्कत कैद |
**************************************************
मजेदार जोक्स:घर मे हुई चूहों की रेस…