दो दोस्त आपस में बातें कर रहे थे,
पहला : भाई ये 14 February को क्या है ?
दूसरा : तेरे पास बीबी है या गर्लफ्रेंड ?
पहला : गर्लफ्रेंड है !
दूसरा : तो फिर वैलेंटाइन है …….!
😜😜
आज में 90,000 रू. लेकर iPhone लेने को
मोबाईल शोप पर पहुँच ही गया…
उतने में आवाज आयी –
“अब तो उठ जा नालायक,
सुबह के 10 बज रहे है”
मेरे घरवाले तो मुझे सपने में भी iPhone नहीं लेने देते…
😜😜
इतना रोया था वो लड़का अपनी महेबूब को
iPhone गिफ्ट कर के कि पूछो मत…
जब रात 3 बजे तक वो सुनता रहा –
“आपके द्वारा डायल किया गया नंबर अभी व्यस्त है,
कृपया कुछ देर बाद प्रयत्न करें”
**************************************************
पत्नी – जानू, सोमवार को शाॅपिंग, मंगलवार को होटल, बुध को घुमने, शुक्रवार को सिनेमा देखने, शनिवार को पिकनीक…
जानू कितनी मजा आयेंगी…
पति – हा… और बाकी बचा रविवार को मंदिर…
पत्नी – क्युं ?
पति – भीख मांगने…
😜😘
मोहन एक बड़ी कंपनी में इन्टरव्यू देने गया ।
बॉस – Congratulation ! आपको सिलेक्ट कर लिया गया है,
आपकी पहले साल सेलेरी 5 लाख / साल होगी,
और दूसरे साल 10 लाख / साल कर दी जायेगी ।
यह सुनकर मोहन उठकर जाने लगा…
बॉस – क्या हुआ ?
मोहन – तो मैं अगले साल ही आऊँगा…
😜😘
संता एक बार double decker वाली बस में चढ़ गया ….कंडक्टर ने उसे ऊपर भेज दिया , संता थोड़ी ही देर में भागता हुआ वापिस आया और बोला
” साले मरवाएगा क्या ऊपर तो ड्राइवर ही नहीं है
**************************************************
मजेदार जोक्स:कौन फैला रहा है कि…