पत्नी- शादी से पहले तुम मुझे होटल, सिनेमा और न जाने
कहां-कहां घुमाते थे. शादी हुई तो घर के बाहर भी नहीं ले जाते.
पति- अरी भोली..कभी चुनाव के बाद प्रचार देखा है!!
😂😜
******************************************
एक शादी में दो औरतें एक दूसरे का बहुत खयाल रख रही थी.
अगर एक बैठती तो दूसरी वाली कुर्सी साफ कर
देती अगर दूसरी वाली बैठती तो पहली वाली कुर्सी साफ कर देती…
बाद में पता चला कि वो दोनों औरतें देवरानी और जेठानी थीं
और एक दूसरे की साड़ी पहन कर शादी में आई थीं
😂😜
******************************************
यह भी पढ़ें:
जब संता ने अपनी नौकरानी से कहा – तुम तो मेरी बीवी से भी सुंदर हो