संता – यार बंता परीक्षाएं और गर्लफ्रेंड एक जैसी ही होती हैं।
बंता – वो कैसे?
संता – दोनों में ही ढेर सारे सवाल होते हैं, जिनमें ज्यादातर समझ में नहीं आते,
जरूरत से ज्यादा समझाना पड़ता है
और नतीजा भी एक जैसा ही होता है – फेल।
😂😜
******************************************
टीचर (गुस्से में)- चिंटू खड़े हो जाओ,
तुम क्लास में कैसे सो सकते हो!
चिंटू- अगर आप थोड़ा धीमे बात करें तो मैं सो सकता हूं।
😂😜
******************************************
यह भी पढ़ें:
मजेदार जोक्स: पप्पू ने बहुत देर सोचने के बाद ऐसा जवाब दिया