एक आदमी काम पर से थक हार कर घर आया. पत्नी ने पानी का गिलास दिया, तभी बेटा मार्कशीट लेकर अपने पिता के पास पहुंचा.
साइंस-39, इंग्लिश- 46, मैथ्स- 30
आगे कुछ पढऩे से पहले आदमी: ये माक्र्स आए हैं, गधे शर्म नहीं आती? नालायक है तू नालायक.
पत्नी: अरे आप सुनो तो…
आदमी: तू चुप बैठ. तेरे लाड़-प्यार ने ही बिगाड़ा है इसे नालायक, अरे तेरा बाप दिन भर मेहनत करता है और तू ऐसे माक्र्स लाता है.
लड़का चुपचाप गर्दन नीचे किए.
पत्नी: अरे सुनो तो…
आदमी: तू चुप कर. एक शब्द भी मत बोल, आज बताता हूं इसे.
पत्नी इस बार तेज आवाज में: अरे सुनो पहले. सुबह अलमारी साफ करते वक्त मिली थी, ये आपकी मार्कशीट है.
फिर भयानक सन्नाटा.
😜😝
जोड़ों का दर्द क्या होता है?
ये दर्द तो सिर्फ जोड़े ही जानते हैं, कुंवारों को तो इसका जरा सा भी ज्ञान नहीं है.
😜😝
उल्लू ही एक ऐसा शब्द है, जिसे बोलने पर मुंह भी उल्लू जैसा ही बन जाता है.
अरे, ट्राई करने लगे क्या?
**************************************************
पति ने अपनी नवविवाहित पत्नी से कहा- पार्टनर मैं तुम्हारी हर खिदमत के लिए खुशी-खुशी तैयार हूं |
नवविवाहिता पत्नी तपाक से बोली- ठीक हैं , शुरुआत तुम्हारी चेक बुक से होगी |
😁😝
पति ( नई – नवेली पत्नी से ) – लगता हैं , तुम्हें सफाई बहुत पसन्द हैं |
पत्नी ( शर्माते हुए )- आपने यह कैसे जाना ?
पति- जिन बर्तनों में तुमने मुझे खाना परोसा हैं , उनमें साबुन की बू आ रही हैं |
😁😝
पत्नी ने कहा – मैं तुमको सच्चा पारखी मानती हूं |
पति ने सुखद आश्चर्य से पूछा – वह क्यों ? आखिर तुमने मेरे बारे में ऐसी धारणा क्यों बनाई ?
पत्नी – मेरी ताई जी कहा करती थी – तुम जैसी गवांर को कोई काठ का उल्लू ही ब्याहेगा |
**************************************************
मजेदार जोक्स: लोग ”मरते हैं” यहाँ आने के लिये…