पति-पत्नी चित्रकला देखने गए | पत्नी प्रदर्शनी देखकर बाहर आ गई और पति की प्रतिक्षा करने लगी |
पति जब काफी देर तक बाहर नहीं आए तो वह दोबारा अंदर गई | उसने देखा कि पति चित्र को बड़े गौर से देख रहे थे | उसने पास जाकर देखा – चित्र एक नवयुवती का था जिसमें कपड़ों के स्थान पर पत्ते पहन रखें | चित्र का शीर्षक था “बसंत” |
पत्नी ने पति को चलने के लिए कहा तो उसने हाथ के इशारे से रोक दिया “जरा ठहरो”
पत्नी चिढ़कर बोली – क्यों ? क्या पतझड़ की प्रतीक्षा हैं ?
यह भी पढ़ें:
मजेदार जोक्स: मेरा बॉस सबको परेशान करता था