पति पत्नी सब्जी मंडी गए..
पत्नी- सुनिए जी,
चार किलो मटर ले लूं?
पति- हां, ले लो
पत्नी- मैं लेने को नहीं पूछ रही.
तुम इतनी मटर छील पाओगे ना, ये पूछ रही हूं.
😂😜
********************************************
इंटरव्यू लेने वाला – मैं तुमसे सिर्फ एक ही सवाल पूछूंगा.
बताओ जिंदगी में क्या खोया है और क्या पाया है?
पप्पू – सर जिससे मिठाई बनती है वो खोया है
और जो चारपाई में लगा होता है वो पाया है.
इंटरव्यूअर बेहोश होते होते बचा..
😂😜
********************************************
लड़का- सुन मुझसे शादी कर ले
लड़की- क्यों, ऐसा क्या है तुझमें?
लड़का- अरे हम आजकल बहुत डिमांड में हैं.
पूरा का पूरा देश ढूंढ रहा है हमको
लड़की- अच्छा!
पर तुम हो कौन?
लड़का- #विकास
😂😜
********************************************
यह भी पढ़ें:
मजेदार जोक्स: नए साल में मैंने सारी गलत आदतें छोड़ दी हैं