टीचर – कपिल तू बहुत नालायक होता जा रहा है
कपिल – सर आपसे ही सब सीखता हूँ
टीचर – ये बता कि 4 आदमी एक खेत दिन में जोतते हैं
तो 3 आदमी उस खेत को कितने दिन में जोतेंगे?
कपिल – सर वो 3 आदमी खेत जोतेंगे ही नहीं
टीचर – क्यों ?
कपिल –अरे वो वैसे दुखी होंगे कि चौथा आदमी कहाँ गया?
😂💋
पठान की शादी चल रही थी
मौलवी – शादी कुबूल है
बीवी – कुबूल है
मौलवी – किसी जनाब को इस शादी से कोई ऐतराज हो नहीं है
पठान – हमको है मौलवी साहब
मौलवी –मियाँ तुम चुप बैठो तुम दूल्हे हो
तुमको तो जिंदगी भर ऐतराज रहेगा
😂😂
लड़का – I Love You….
लड़की – हा हा हा हा….
लड़का – मजा आया ना, अब एक किस दो
लड़की – तेरी हिम्मत कैसे हुई मुझे किस करने की
लड़का – अरे तुम भी मुझसे प्यार करती हो ना
लड़की – ऐसा मैंने कब बोला ?
लड़का – अभी तो 4 बार बोला हाँ हाँ हाँ हाँ
**************************************************
संता – भाई आज हम बड़े दिनों बाद मिले
बंता – यार कैसा है तू ?
संता – मजे में हूँ
बंता – और पढाई कैसी चल रही है ?
संता –साले दोस्त है और दोस्त की तरह रह
ये रिश्तेदारों वाली हरकतें मत किया कर
😂😂
लड़का – मैं तुम्हें बचपन से ही पसंद करता हूँ
लड़की – मैंने तुमसे एक शर्त पर प्यार करुँगी
लड़का – वो क्या ?
लड़की – कसम खाओ कि कभी किस करने या छूने के लिए
मुझपे दवाब नहीं डालोगे
लड़का – घर जा बहन तेरे मम्मी पापा इंतजार कर रहे होंगे
😂😂
लड़का – आप तो माशाल्लाह बहुत खूबसूरत हो
लड़की – शट अप……
लड़का – एक बार इधर देखो ना
लड़की – तेरे घर में माँ – बहन नहीं हैं क्या
लड़का – माँ बहन दोनों हैं
पर तुम चिंता ना करो, मेरा कमरा अलग है
फिर हो गई पिटाई
**************************************************
मजेदार जोक्स:बंदर की बेटी बंदर से बोली…