पति ने पत्नी को मेसेज भेजा-
मेरी जिंदगी इतनी प्यारी, इतनी खूबसूरत बनाने के लिए तुम्हारा शुक्रिया।
मैं आज जो भी हूं, सिर्फ तुम्हारी वजह से हूं।
तुम मेरे जीवन में एक फरिश्ता बनकर आई हो
और तुमने ही मुझे जीने का मकसद दिया है।
लव यू डार्लिंग…
पत्नी ने रिप्लाई किया…
मार लिया चौथा पैग? आ जाओ घर कुछ नही कहूँगी
😝😜
एक कंजूस बनिया लड़का को बनिया लड़की से प्रेम हो गया।
बनिया लड़की :-
जब पिताजी सो जाएगें
तो मै गली मे सिक्का फेंकुंगी,आवाज सुनकर
तुरन्त अन्दर आ जाना।
लेकिन लड़का सिक्का फेंकनें के एक घन्टे बाद आया।
लड़की :- इतनी देर क्यो लगा दी ?
लड़का :- वो मै सिक्का ढुँड रहा था।
लड़की:- अरे पागल वो तो धागा बाँधकर फेका था, वापस खिच लिया।
😜😝
गर्मी की छुटटीयो के बाद स्कूल का पहला दिन
कक्षा में घुसते ही अती गंभीर प्रश्न…
मेरे वाली आई है के दुसरे स्कूल में चली गई?
**************************************************
शराबी (डॉक्टर से) – आप मेरी शराब छुड़वा सकते हो, क्या?
डॉक्टर – हां क्यों नही.
शराबी – तो पुलिस ने मेरी 20 बोतल पकड़ी है प्लीज छुड़वा दो |
😜😝
एक आदमी नदी मे डूब रहा था।
वो जोर जोर से चिल्लाया –
“गणेश जी बचाओ”
“गणेश जी बचाओ”
गणेश जी आए ओर नदी किनारे नाच ने लगे।
आदमी :”प्रभु आप नाच क्यों रहे हो? मुझे बचाओ…”
गणेश जी मुस्कुराते हुए बोले –
“तू भी तो मेरे विसर्जन मे बहुत नाच रहा था…!
😜😝
किडनैपर: तेरी बीवी मेरे कब्जे में है, सबूत के तौर पर दो अंगुली भेज रहा हूं.
संता: सबूत पक्का नहीं है, मुंडी भेज मुंडी
**************************************************
मजेदार जोक्स:यहां बेवकूफों के लिए कोई जगह नहीं है …