फेसबुक और व्हात्सप्प का भूत लोगों
पर इस कदर सवार है कि
एक लड़की मरने के बाद जब ऊपर गयी तो
यमराज – बेटी बता कहाँ जाएगी
नरक में या स्वर्ग में
लड़की – धरती से बस मेरा मोबाइल
और चार्जर मंगा दो
मैं तो कहीं भी रह लूंगी
😘😍
एक लड़की अपनी सहेली से बोली
बहन यह हसबैंड आखिर होता क्या है
सहेली – बहन ये एक विशेष प्रकार का बैंड है
जिसे बेलन से ही बजाया जाता है
सबसे ख़ास बात यह है कि
इसकी आवाज घर के अंदर तक ही रहती है
और तो और इतना बजाने के बाद भी
यह हँसता ही रहता है
😘😍
पत्नी ने अपने पति को फोन लगाया
पत्नी – कहाँ हो ?
ऑफिस पहुँच गए क्या ?
पति – अरे मेरा कार से एक्सीडेंट हो गया है
मेरी टांग टूट गयी है
अस्पताल जा रहा हूँ
पत्नी – अच्छा ठीक है, जाओ
टिफिन का ध्यान रखना टेड़ा ना हो जाये
नहीं तो दाल गिर जायेगी
**************************************************
पति पत्नी सब्जी मंडी गए..
पत्नी – सुनिए जी
चार किलो मटर ले लूँ
पति – हाँ ले लो
पत्नी – मैं लेने को नहीं पूछ रही
तुम इतनी मटर छील पाओगे ना
ये पूछ रही हूँ
😘😍
बंदर की बेटी बंदर से बोली…
बेटी – पापा मेरी शादी करा दो
बंदर – अरे मेरी बेटी..
थोड़ा धीरे बोल..
थोड़ा सब्र कर..
देख अभी तेरा दूल्हा जोक्स पढ़ रहा है
😘😍
लड़की – तुम मेरे लिए कुछ भी नहीं करते
लड़का – अरे जानू, तेरे लिए तो मैं उस ऊपरवाले से भी
लड़ लेता
पर सोचता हूँ
अभी एग्जाम वाला टाइम है तो….
पंगा नहीं लेने का
**************************************************
मजेदार जोक्स:अब कहाँ जा रहे हो ?