मेरा बॉस सबको परेशान करता था ,
कल शाम को मैंने उसके ख़ाली टिफिन में चुपके से दो चॉकलेट 🍫🍫 रख दीं और एक पर्ची डाल दी
“जानू दोनों तुम ही खाना उस चुड़ैल को मत देना”
अभी लंगड़ाते हुए ऑफिस आया है, चेहरा इतना सूजा हुआ है की एक आँख भी नहीं खोल पा रहा!!
😂😜😝😂😜
******************************************
डॉक्टर (हरियाणवी महिला से)- आपका हीमोग्लोबिन कम है, आयरन की कमी है, आप में कैल्शियम भी कम है, और विटामिन डी…..!
महिला – बस ड़ाक्टर, रहण दे।इतनी कमियाँ तो कदै मेरी सासु नै भी ना काढ़ी जितनी तूं काढण लाग रह्या है!
😂😜
******************************************
यह भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें:
नई-नई सेक्रेटरी ने अपने बॉस से पूछा- आपकी बीवी मुझे इतनी शक भरी नजरों से क्यों देखती है?