पहली महिला: तूने आजकल बहुत बचत करनी शुरू कर दी है!
दूसरी महिला – क्या करूं, मेरे पति की आखिरी ख्वाहिश ही यही थी।
वो डूबते हुए चिल्ला रहे थे.. बचाओ..बचाओ!!’
😂😜
******************************************
पप्पू, गप्पू और झप्पू एक बाइक पर थे।
पुलिस वाले ने रोका तो पप्पू बोला:
पहले से हम तीन बाइक पर सवार हैं,
तुझे कहां बिठाएं!
😂😜
******************************************
यह भी पढ़ें:
मजेदार जोक्स: पप्पू ने बहुत देर सोचने के बाद ऐसा जवाब दिया