अंकल (पप्पू से) : बेटा क्या करते हो?
पप्पू : नारी सम्मान सेवा पर काम कर रहा हूं।
अंकल : सोशल वर्कर हो?
पप्पू : नहीं अंकल, फेसबुक पर सब लड़कियों की फोटो लाइक करता हूं।
😁😜 😜😜😀😂😃
********************************************
बीवी के जन्मदिन पर कंजूस पति ने पूछा-तुम्हे क्या गिफ्ट चाहिए?
बीवी की इच्छा नयी कार लेने की थी
उसने अपने पति से इशारों में कहा – मुझे ऐसी चीज लेकर दो
जिस पर मेरे सवार होते ही वो 2 सेकण्ड में 0 से 80 पर पहुँच जाये।
.
.
.
शाम को ही पति ने उसे वजन करने की मशीन लाकर दे दी ।
😀 😛
मजेदार जोक्स: शराबी की ये बात सुनकर डॉक्टर हो गया बेहोश