हिंदी की क्लास में:
टीचर: कविता और निबंध में अंतर बताओ।
संता: गर्लफ्रेंड के मुँह से निकला एक शब्द भी कविता के समान होता है और पत्नी के मुँह से निकला एक ही शब्द निबंध के समान होता है।
😂😜
******************************************
एक बार संता और पप्पू दोनों एक साथ इंटरव्यू देने गए तो इंटरव्यू लेने वाली एक लड़की थी
लड़की – आप दोनों के अंदर क्या-क्या ख़ास खूबी है
संता और पप्पू – हमारी ख़ास खूबी ये है कि हमलोग बहुत जल्दी प्यार में पड़ जाते हैं।
लड़की – वेरी गुड़, आप लोगो की सबसे बड़ी कमजोरी क्या है ?
संता और पप्पू – आपकी नशीली आँखें
लड़की (संता और पप्पू से): गेट आउट ? ? दोनों बाहर निकलो जल्दी
😂😜
******************************************
यह भी पढ़ें:
जब पति खुश होकर बोला – अरे डार्लिंग, तुम्हारे रिश्तेदार मतलब मेरे रिश्तेदार
जब संता ने अपनी नौकरानी से कहा – तुम तो मेरी बीवी से भी सुंदर हो