दो शराबी दोस्त बार में …..
पहला – अच्छा बता आज क्या पीएगा |
दूसरा – जो तू बोले यार…..
पहला – अच्छा टॉस कर लेते है…. सिक्का उछाला और बोला .. देख भाई चित आया तो scotch, पट आया तो wiskey, निचे गिरा तो rum, और हवा में रह गया तो शराब आज से हमेशा के लिए …………………………………..बंद
😝😝
जग्गू – यार बग्गू तुम कौनसी देवी देवता को मानते हो ?
बग्गू – मैं श्री देवी और कपिल देव को मानता हूं
😝😝
अध्यापक ने बच्चों से कहा- बच्चों 2030 में कयामत आएगी | दुनिया तबाह हो जाएगी … सब कुछ तबाह हो जाएगा |
एक बच्चा बोला – सर ! क्या उस दिन हमारे स्कूल की छूट्टी रहेगी ?
*****************************************
पति ने अपनी पत्नी को बुलाया – प्रिय रात मैंने बड़ा प्यारा सपना देखा |
पत्नी – क्या देखा सपने में |
पति – तुम प्यार कर रही हो |
पत्नी – किससे ?
पति – यह तो बड़ी गड़बड़ हो गई | उस आदमी को मैं पहचान नहीं पाया | दरअसल रात को सोते समय मैंने चश्मा उतार दिया था
😝😝
पति ने अपनी पत्नी को बताया – अजी सुनती हो, मेरी तरक्की हो गई यह लेटर देखो … अब मैं डिप्टी कलक्टर बन गया हूं |
पत्नी ने कहा – लेटर सामने टी. वी. पर रख दो, बाद में आकर दिखाना, … पहले ये रुपये और लिस्ट पकड़ो और बाजार से
सामान लेकर आओ |
😝😝
मां ने अपनी बेटी को पहली बार ससुराल जाते समय शिक्षा दी | मां – बेटी ! मैं तुमको शिक्षा देती हूं , सासूजी की बात पर कभी “ना” मत कहना, वे जो भी कहे, हमेशा “हां जी” कहना |
एक दिन सास ने बुढ़ापे से तंग आकर कहा – “इस बुढ़ापे से तो मर जाना अच्छा | बहू ने तपाक से जवाब दिया – हां जी”
*****************************************
मजेदार जोक्स:ठंडे पानी से बर्तन नहीं धो सकता…