पति : शादी से पहले तुम्हारे कितने बॉयफ्रेंड थे..?
पत्नी चुप…
पति चिल्ला के : मैं इस ख़ामोशी को क्या समझूं..?
पत्नी : हाए रब्बा… गिन तो रही हूँ, चिल्ला क्यों रहे हो..
😜😝
ऐसे ना मुझे तुम देखो..
GST लगा दूंगा..
पैसे भी चुरा लुंगा तुमसे..
Tax भी लगा दूंगा..
गीतकार -: अरुण जेटली
संगीतकार -: मोदी जी
😝😜
पत्नी ने पति से पूछा
पत्नी :
अच्छा यह बताओ
कि तुम मूर्ख हो या मैं ???
पति : (शान्त मन से)
प्रिये यह बात तो सब लोग
जानते हैं कि तुम अत्यन्त तीव्र
बुद्धि की स्वामिनी हो
इसलिए यह कभी हो ही नहीं
सकता कि तुम किसी मूर्ख
व्यक्ति से शादी करो
भाई का नाम आगे राष्ट्रपति पुरस्कार
के लिए भेजा गया है
**************************************************
अकबर ने बीरबल से तीन नये सवाल पूछे
और कहा तीनों का जबाब एक ही होना चाहिये …
“दूध क्यों उफन जाता है ?
पानी क्यों बह जाता है ?
सब्जी क्यों जल जाती है ?”
बीरबल ने जवाब दिया …..
“व्हाटसअप चालू होने की वजह से”…
😜😝
पत्नी:- तुम मुझसे कितना प्यार करते हो ?
पति:- 72%
पत्नी:- 100% क्यों नही??
पति:-
28% तो GST है ना पगली,
लक्ज़री आइटम पर।
😝😜
संता और बंता दोनों भाई एक
ही क्लास में पढ़ते थे।
अध्यापिका: तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा?
संता: मैडम फिर आप कहोगे नक़ल मारी है, इसीलिए।
**************************************************
मजेदार जोक्स:यहां बेवकूफों के लिए कोई जगह नहीं है …