बन्ता-सर जी मुझे सब मंजूर है , मगर सैलेरी एक लाख , एक फ्लैट और एक शोफर ड्रिवन कार चाहिए |
मालिक -हम आपको दो लाख , दो फ्लैट और दो कारें देंगे |
बन्ता- क्या मजाक कर रहे हो
मालिक- शुरुआत तो आपने ही की थी ना
😝😝
भिखारी -एक रूपया दे दो ना, भगवान आपको मेरी दुआ से दस लाख देगा !
श्याम -तू एक पैसा मुझे देकर , अपनी दुआ से दस लाख खुद क्यों नहीं लें लेता ?
😝😝
मां और बीवी में क्या फर्क है ?
-एक आपको इस दुनिया में रोता हुआ लाती है और दूसरी यह ख्याल रखती है कि आगे भी आप रोते ही रहें।
**************************************************
एक गंजे के सिर पर दो बाल थे , दोंनो में प्यार हो गया , फिर भी शादी नहीं हुई ,|
बन्ता-क्यों नहीं हुई शादी?
सन्ता-क्योंकि बाल विवाह कानूनी अपराध है |
😝😜
साधु- हे भगवान तू मुझे दर्द दे , दुःख दे , सारे संसार के गम दे , कष्ट दे , तकलीफ दे |
चेला – बाबा इतनी सारी डिमांड क्यों करते हो? बस एक बीवी मांग लो
😝😝
चित्रगुप्तः-महाराज इस लडके की जान क्यों ले ली ?
यमराज -क्यों आपको क्या परेशानी है !
चित्रगुप्त-महाराज , इसको वक्त से पहले ही क्यों मारा ?
यमराज -क्या करूं , मार्च महिने के अतः में टार्गेट पूरा करना पडता है |
**************************************************
मजेदार जोक्स: चिंटू तुम कल स्कूल क्यों नहीं आए?