टीचर:
जिसको सुनाई नहीँ देता उसको क्या कहेँगे ?
शिष्य:
कुछ भी कह दो साले को!
कौनसा सुनाई देता है!!
😁😝
माँ बच्चे से:
तू पूरा साल नहीं पढता और
परीक्षा आते ही किताबों में लग जाता है, क्यों?..
शरारती बच्चा:
क्योकीं लहरों का सुकून तो सभी को पसंद है,
लेकिन तुफानो में किश्ती निकालने का मजा ही कुछ और है।
माँ:
“इधर आ…
तुझे मैं बनाती हूँ “टाइटैनिक का ड्राईवर”…
😁😝
एक बार बस के कंडक्टर ने एक बच्चे से पूछा-
तुम हर रोज दरवाजे के पास ही खड़े रहते हो
तुम्हारा बाप चौकीदार है क्या?
बच्चा बहुत ही शरारती था।…
वो बोला-
तुम हमेशा मुझसे पैसे मांगते रहते हो,
तुम्हारा बाप भिखारी है क्या?
**************************************************
अध्यापक ने परीक्षा में चार पृष्ठों का निबन्ध लिखने को दिया – विषय था- “आलस्य क्या हैं ?
एक विद्यार्थी ने तीन पृष्ठों को खाली छोड़ दिया और चौथे पर बड़े – बड़े अक्षरों में लिखा – “यही आलस्य हैं |”
😂😁
अध्यापक – रोहन , अगर तुम्हारे पास पंद्रह सेब हों जिनमें से छः तुम निर्मला को दे दो , चार सुनिता को दे दो और पांच डौली को दे दो तो तुम्हें क्या मिलेगा ?
रोहन – सर ! मुझे तीन नई गर्ल्स फ्रेंड़ मिलेगी
😂😁
अध्यापक – शाबाश दीपक , मुझे खुशी है कि तुमने इतने अच्छे अंक लिए | आगे भी ऐसे ही अच्छे अंक लेना |
दीपक – अच्छा सर , पर आप भी परचे भाई साहब के प्रेस में छपवाते रहिएगा
**************************************************
मजेदार जोक्स:सपने में सहेली से किया प्यार तो पत्नी ने…