पति(ऑफिस से आने के बाद) – आज खाने में क्या स्पेशल बनाया है ?
पत्नी – आलू बनाने को रखे हैं
पति – सब्जी एकदम स्वादिष्ट बनाना
पत्नी – आलू काफी देर से गैस पर रखे हैं लेकिन पक ही नहीं रहे
पति –
.
.
.
.
तुम आलू से थोड़ी देर बातें कर लो
10 मिनट में पक जायेगा 🙂 🙂
😂😜
******************************************
संता की शादी हो गई और उनका वैवाहीक जीवन शुरु हो गया।
एक बार संता ने अपनी पत्नि से पूछा,
“तुमने मुझमें ऐसा क्या देखा कि तुम शादी के लिए तैयार हो गई?”
संता की पत्नी बोली, “मैंने एक-दो बार आपको बर्तन मांजते हुए देखा था।”
😂😜
******************************************
यह भी पढ़ें:
संता पड़ोसन के साथ फिल्म देखने गया