एक बार पप्पू ने संता के पास नया फ़ोन देखा
संता के हाथ में नया फोन देखकर पप्पू बोला: नया फोन कब खरीदा?
संता (पप्पू से ): नया नहीं, गर्लफ्रेंड का है!
पप्पू : गर्लफ्रेंड का फोन क्यूँ ले आया?
संता (पप्पू से) :रोज कहती थी, मेरा फोन नहीं उठाते..! आज मौका मिला, तो उठा लाया!!
😆😎😎😜😜😜
*******************************************
पप्पू – डॉक्टर साहब 2 साल पहले मुझे बुखार आया था ।
डॉक्टर- तो अब क्या ?
पप्पू – आपने नहाने को मना किया था, आज इधर से गुजर रहा था तो सोचा कि पूछता चलू ..”अब नहा लूँ क्या” ??
😆😎😎😜😜😜
*******************************************
मजेदार जोक्स: संता और उसका का बेटा