टीचर (क्लास में) : मैं 2 वाक्य दूंगी आपको उसमें अंतर बताना है
- उसने बर्तन धोए
- उसे बर्तन धोने पड़े
संता: पहले वाक्य में कर्ता अविवाहित है और दूसरे वाक्य में कर्ता विवाहित है।
टीचर अभी तक बेहोश है..
😆😝
**************************************************
एक दिन पप्पू को अचानक ही उसका पुराना दोस्त गप्पू मिल गया.
गप्पू – और सुनाओ
पप्पू – मैं और मेरी गर्लफ्रेंड दोनों शादी कर रहे हैं
गप्पू – वाह कब ?
पप्पू – 25 जुलाई को उसकी है 10 अगस्त को मेरी
😆😝
**************************************************
मजेदार जोक्स:जब संता की पत्नी अचानक घर छोड़ कर जाने लगी..