पत्नी ICU में थी। पति का रो-रोकर बुरा हाल था।
डॉक्टर बोला:
‘हम पूरी कोशिश कर रहे हैं, पर वह कुछ बोल ही नहीं रही है।
शायद कोमा में है। अब तो सब कुछ भगवान के हाथ में है।’
पति बोल उठा:
‘सिर्फ 40 की ही तो है अभी…’
तभी एक चमत्कार दिखा ।
ECG और धड़कन बड़ने लगी,
पत्नी की उंगली हीली, होंठ हिले
और आवाज आई “36 की।
😀 😛
**************************************************
एक बार पप्पू गया इंटरव्यू देने तो इंटरव्यू लेने वाली एक लड़की थी
लड़की – आपके अंदर क्या-क्या ख़ास खूबी है
पप्पू – ख़ास खूबी ये है कि मैं बहुत जल्दी प्यार में पड़ जाता हूँ
लड़की – वेरी गुड़, आपकी सबसे बड़ी कमजोरी क्या है ?
पप्पू – आपकी नशीली आँखें
गेट आउट
🙂 😉
**************************************************
मजेदार जोक्स: जब संता की नयी-नयी हुई शादी..